सीपीए इंडिया रीज़न के 8वें सम्मेलन में भाग लेंगे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

  •  गुवाहाटी में आयोजित हो रहा है सीपीए इंडिया रीज़न का 8वां सम्मेलन

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। गुवाहाटी (असम) में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोसिएशन इण्डिया रीजन के 8वें सम्मेलन में उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना प्रतिभाग करेंगे। 

11 अप्रैल से शुरू होने वाले 2 दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। सम्मेलन का समापन 12 अप्रैल को असम के राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। 

सम्मेलन का विषय ‘‘समाज के अकांक्षी वर्गों के लिए विकास के परिणाम को अनुकूलित करने में मदद करने के लिए विधायी निरीक्षण को मजबूत करना’’ है। सम्मेलन के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ‘‘युवा केन्द्रित नीतियों को मुख्यधारा में लाना’’ एवं ‘‘राष्ट्रीय विकास एवं जनहित के लिए युवा शक्ति का उपयोग’’ विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत करेंगे। उक्त सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, असम विधान सभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी सहित अन्य विधान सभाओं के अध्यक्ष भी सम्मिलित होंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही