आम्बेडकर जयंती एवं महावीर जयंती के अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में "संविधान निर्माता के रूप में डॉ भीमराव आंबेडकर का योगदान" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता जय प्रकाश भारती ने संविधान निर्माण से पूर्व तथा संविधान बन जाने के बाद की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि डॉ अम्बेडकर के आरंभिक जीवन का उनके भविष्य के कार्यों पर कितना प्रभाव रहा। साथ ही उन्होंने हिन्दू कोड बिल, मज़दूरों एवं महिलाओं के अधिकार तथा संविधान में सभी वर्गों के लिए दिए गए अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सैयद हैदर अली अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने की।

महावीर जयंती के उपलक्ष में इतिहास विभाग द्वारा आज महावीर जी की शिक्षाओं तथा उनके जीवन दर्शन विषय पर एक परिचर्चा भी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो चन्दना डे डीन सामाजिक विज्ञान संकाय ने की। दोनों कार्यक्रमों का संयोजन डॉ पूनम चौधरी विषय प्रभारी इतिहास विभाग द्वारा किया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही