एकेटीयू में 60वीं वित्त समिति की बैठक का किया गया आयोजन

  •  वित्त समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज 60वीं वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रस्तावें पर चर्चा की गयी। कई प्रस्तावों पर समिति ने निर्णय भी लिया।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा के बाद एकेटीयू छात्र कल्याण निधि, राज्य प्रवेश परीक्षा, यूपीआईडी नोएडा, आईईटी एवं वास्तुकला संकाय का बजट पारित किया गया। इस दौरान ड्रोन तकनीकी, आइडिया लैब, फैब लैब एवं एआई लैब पर अनुमोदन प्रदान किया गया। वहीं एकेटीयू की तरह यूपीआईडी नोएडा में भी पारिश्रमिक पर एक डॉक्टर रखे जाने का अनुमोदन किया गया। जबकि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के बाद दी जाने वाली अर्थिक सहायता राशि 8 लाख रूपये एवं मानदेय कर्मचारियों को एलआईसी से नयी ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एकुमलेशन प्लान में सम्मिलित किया जाने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सुनील चौधरी, एकेटीयू के वित्त अधिकारी जीपी सिंह, कुलसचिव नंदलाल सिंह, समिति के सदस्य आईआईटी रूढ़की के प्रो संदीप सिंह, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर के निदेशक प्रो संदीप तिवारी, आईईटी के निदेशक प्रो विनीत कंसल, वास्तुकला संकाय की प्राचार्या प्रो वंदना सहगल, कैश के निदेशक प्रो एमके दत्ता, यूपीआईडी नोएडा के निदेशक प्रो वीरेंद पाठक, परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी, उपकुलसचिव डॉ आरके सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही