नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स का दो दिवसीय अधिवेशन आज से शुरू

 अधिवेशन मे बैंकिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ मंथन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स का दो दिवसीय अधिवेशन राजधानी लखनऊ के माधव सभागार सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में आज से शुरू हो गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक कर्मियों की देश व प्रदेश के विकास में अहम भूमिका होती हैं । सरकार को इनकी समस्याओं पर गौर करना चाहिए। उन्होंने देश भर से आये प्रतिनिधियो का स्वागत अभिनंदन किया।

मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्रजी ने अपने विचार व्यक्त किये। अन्य पदाधिकारियों में संगठन के महामंत्री व भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री व फाइनेंशियल सेक्टर के प्रभारी गिरीश आर्य, सह प्रभारी राम नाथ किनी, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम एवं उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनिल उपाध्याय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष के विनोद कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में पूरे देश से सभी राष्ट्रीय बैंकों के सैकड़ो प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया। 2 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में बैंकिंग सेक्टर की वर्तमान स्थितियों पर खुलकर चर्चा हो रही हैं चर्चा कल 16 अप्रैल को भी जारी रहेगी। जिसमें नई आर्थिक नीतियों के तहत बैंकों को निजी हाथों में झोंकने की सरकार की मंशा को निष्फल साबित करने पर विचार करने के अतिरिक्त सरकार और आईबीए के समक्ष कुछ प्रमुख मांगों को रखने पर भी विचार किया जा रहा है। अधिवेशन में आगामी 3 वर्ष के लिए अखिल भारतीय नई कार्य समिति का चुनाव भी संपन्न होगा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही