संदेश

भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति ने नैक से सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा कर दिए सुझाव

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने आज समीक्षा बैठक में नैक से सम्बंधित तैयारियों का जायजा लिया।  इस बैठक में नैक डायरेक्टर प्रो चंदना डे के साथ साथ सभी सात क्राइटेरिया इंचार्ज ने उन्हें अपनी तैयारी से अवगत कराया। इसके अलावा प्रो राय ने नैक के हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा की एवं विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग को बेहतर बनाने के कई सुझाव दिए।  बैठक में नैक समिति के सदस्य प्रो सैय्यद हैदर अली, प्रो सौबान सईद, डॉ जावेद अख़्तर, डॉ प्रियंका, डॉ तनु डंग, डॉ तत्हीर फ़ातिमा, डॉ नीरज शुक्ल, डॉ नलिनी मिश्र, डॉ दोआ नकवी एवं डॉ आमिना हुसैन के अलावा परीक्षा नियंत्रक, भावना मिश्रा एवं विशेष आमंत्रित प्रो निशी पांडे उपस्थित रहे।

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स का दो दिवसीय अधिवेशन आज से शुरू

चित्र
  अधिवेशन मे बैंकिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ मंथन लखनऊ (नागरिक सत्ता)। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स का दो दिवसीय अधिवेशन राजधानी लखनऊ के माधव सभागार सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में आज से शुरू हो गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक कर्मियों की देश व प्रदेश के विकास में अहम भूमिका होती हैं । सरकार को इनकी समस्याओं पर गौर करना चाहिए। उन्होंने देश भर से आये प्रतिनिधियो का स्वागत अभिनंदन किया। मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्रजी ने अपने विचार व्यक्त किये। अन्य पदाधिकारियों में संगठन के महामंत्री व भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री व फाइनेंशियल सेक्टर के प्रभारी गिरीश आर्य, सह प्रभारी राम नाथ किनी, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम एवं उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनिल उपाध्याय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष के विनोद कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में पूरे देश से सभी राष्ट्री

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अयोध्या में श्रीराम लला एवं हनुमान गढ़ी का पूजन एवं दर्शन किया

चित्र
  उपराष्ट्रपति ने चल रहे श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया  उपराष्ट्रपति ने विजिटिंग पुस्तिका में लिखा कि श्रीराम लला गर्भगृह के दर्शन से मेरा जीवन मेरा परिवार धन्य हो गया   अयोध्या (नागरिक सत्ता)। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सपरिवार अयोध्या धाम में पहुंच कर रामलला विराजमान मंदिर का दर्शन पूजन किया एवं आरती में भी भाग लिया। मंदिर के मुख्य अर्चक सतेन्द्र नाथ अन्य पुजारी सहयोगी के साथ मंत्रोचारण के साथ भगवान श्रीराम लला पूर्णिमा के विशेष दिवस पर पूजन अर्चन कराया। रामलला के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति ने अयोध्या के प्रसिद्व हनुमानगढ़ी का पूजन दर्शन किया। मुख्य महंत एवं संतों ने उपराष्ट्रपति को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया एवं आर्शीवाद दिया। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति ने सरयू घाट पर परिवार सहित जल आचमन किया तथा मां सरयू का पूजन एवं दीपदान किया।  इसके पूर्व उपराष्ट्रपति जब प्रेंसीडेंसियल ट्रेन से अयोध्या पहूंचे तो रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्द्र

एकेटीयू में मनाई गई बाबा साहब की जयंती

चित्र
कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि बाबा साहब के नाम पर होगा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का मुख्य सभागार लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।  कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय समाज को एक नई दिशा दी। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक ताने-बाने के लिए जो किया वह हमेशा हमें मजबूती देगा।  कहा कि अपने शुरुआती जीवन की तमाम चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए वह अपनी लगन और मेधा की बदौलत अपने दौर में सर्वाधिक शिक्षित लोगों में एक बनें। उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा उन्होंने ना केवल सामाजिक बुराइयों को दूर करने का अथक प्रयास किया बल्कि अपने व्यक्तिगत व्यवहार से भी एक आदर्श स्थापित किया। हमेशा शोषितों, दलितों और महिलाओं की आवाज बने उनका कहना था कि कोई भी देश बिना महिलाओं के प्रगति के उन्नति नहीं कर सकता। बाबा साहब के रास्ते पर चलकर ही हम उन

भाषा विश्वविद्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। समारोह में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ मनीष, सहायक कुलानुशासक डॉ हारून रशीद, डा. भीम सोनकर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।  समारोह में डॉ प्रवीण कुमार राय ने लोगों से बाबा साहब के जीवन-संघर्षों से प्रेरणा लेने की अपील की तथा बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने को कहा। समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ मनीष ने डॉ भीमराव अंबेडकर के सूक्ति वाक्य "शिक्षित बनो संगठित रहो" को अपने जीवन में उतार लेने की बात कही।  समारोह का संचालन कर रहे डॉ हारून रशीद ने छात्रों से नफरत की भावना समाप्त कर बाबा साहब के अमर वाक्य "हम सब जन्म से मृत्यु तक भारतीय हैं" को आत्मसात करने की बात कही। समारोह में काफी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के शिक्षक तथा सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

भाषा विश्वविद्यालय में सत्याग्रह दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के निर्देशन में राजनीति शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ तबिंदा सुल्ताना द्वारा सत्याग्रह दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का आयोजन आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में शिक्षा शास्त्र विभाग की डॉ नलिनी मिश्रा तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की डॉ ममता शुक्ला उपस्थित रही।  कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग की छात्रा मेहविश खान द्वारा किया गया। इसमे प्रथम स्थान राजनीति शास्त्र के मो कैफ, द्वितीय स्थान पर जर्नलिज्म एवं मास कॉम की छात्रा लक्ष्मी तथा तृतीय स्थान राजनीति शास्त्र के मो फिरदौस को मिला।

आम्बेडकर जयंती एवं महावीर जयंती के अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में "संविधान निर्माता के रूप में डॉ भीमराव आंबेडकर का योगदान" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जय प्रकाश भारती ने संविधान निर्माण से पूर्व तथा संविधान बन जाने के बाद की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि डॉ अम्बेडकर के आरंभिक जीवन का उनके भविष्य के कार्यों पर कितना प्रभाव रहा। साथ ही उन्होंने हिन्दू कोड बिल, मज़दूरों एवं महिलाओं के अधिकार तथा संविधान में सभी वर्गों के लिए दिए गए अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सैयद हैदर अली अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने की। महावीर जयंती के उपलक्ष में इतिहास विभाग द्वारा आज महावीर जी की शिक्षाओं तथा उनके जीवन दर्शन विषय पर एक परिचर्चा भी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो चन्दना डे डीन सामाजिक विज्ञान संकाय ने की। दोनों कार्यक्रमों का संयोजन डॉ पूनम चौधरी विषय प्रभारी इतिहास विभाग द्वारा किया गया।