उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के तत्वाधान में विधि विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ सम्मेलन

  • सम्मेलन में ही विधि विश्वविद्यालय के नये शैक्षणिक वर्ष का शुभारम्भ किया गया 


लखनऊ। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में डिजिटल मानवाधिकार विषय पर उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में लोहिया विधि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र शुभारंभ भी किया गया। कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने डिजिटल मानवाधिकार से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग के महत्व पर एवं परियोजना निदेशक डॉ अमन दीप सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मानवाधिकार उल्लंघन के उभरते मुद्दों के पर चर्चा की।

मुख्य वक्ता के रूप में कंप्यूटर विज्ञान विभाग बीबीएयू के प्रोफेसर विपिन सक्सेना ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते आयामों के बारे में बताते हुए कहा कि ए.आई आने वाले समय मे विधि के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकता है जिससे लंबे समय से लंबित मुकदमो में जल्द न्याय मिल पाएगा। उन्होंने बताया कुछ ही सालो में न्यायालय में रोबोट की मदद से न्यायालय के काम को आसान किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि न्याययिक व्यवस्था धीमे धीमे डिजिटल वर्ल्ड को अपनाना शुरू कर चुका हैं जैसे कि कोर्ट प्रोसीडिंग की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शुरू की गई हैं इससे पारदर्शिता के साथ साथ विधि के छात्रों को कोर्ट प्रोसीडिंग की शिक्षा मिलने में भी काफी मदत मिल रहीं हैं।

वक्ता डॉ विपुल विनोद राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय लखनऊ के विधि शिक्षक ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के मद्देनजर संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दुरुपयोग से निपटने के लिए भारत का संविधान काफी प्रभावी है। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कई फायदे व नुकसान दोनों हैं पर ए.आई के कारण लोगो की ज़िंदगी काफी आसान होती जा रही हैं। दुसरे सत्र में वेदांतु बेंगलुरु से अंशुल बावा ने आधुनिक प्रौद्योगिकी की तैनाती से संबंधित नैतिक मुद्दों के बारे में बात की।अंत में नई दिल्ली से आकृति पांडेय मिश्रा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में लिंग आधारित हिंसा के बारे में चर्चा की।

धन्यवाद ज्ञापन परियोजना निदेशक डॉ विकास भाटी ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य प्रताप सिंह, डॉ अंकिता यादव, डॉ प्रेम कुमार गौतम, डॉ मलय पांडेय, आयुष वर्मा, ऋषि शुक्ला, शुभम सेंगर आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही