गोरखपुर में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की उम्मीदों को लगे पंख

  • यूपी रोइंग एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम को सौंपा रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया का अनुरोध पत्र

नागरिक सत्ता ब्यूरो, 

गोरखपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के बाद रामगढ़ताल व इसके समीप स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित होने की उम्मीदों को पंख लग रहे हैं। इसे लेकर रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया ने यूपी रोइंग एसोसिएशन के माध्यम से प्रदेश सरकार को अनुरोध पत्र देकर रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना में हर कदम साथ देने का संकल्प व्यक्त किया है। इसके साथ ही फेडरेशन ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक-बालिका वर्ग में रोइंग शिक्षण-प्रशिक्षण बैच शुरू करने का अनुरोध किया है। फेडरेशन के इस पहल के पूर्व ही प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव व अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल रामगढ़ताल को वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किए जाने की बात कह चुके हैं। 

बुधवार को यूपी रोइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिह्न, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता की पत्रिका और रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित अनुरोध पत्रक सौंपा। पत्रक में प्रदेश सरकार से कहा गया है कि रामगढ़ताल में सफलतापूर्वक हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता ने उत्तर प्रदेश, खासकर गोरखपुर समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस विशेष जलक्रीड़ा के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोले हैं। 

गोरखपुर को केंद्र में रखकर उत्तर प्रदेश को रोइंग का हब बनाने के लिए रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया ने प्रदेश सरकार के समक्ष दो अनुरोध किए हैं। प्रथम अनुरोध गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः 21-21 की प्रारंभिक क्षमता से रोइंग शिक्षण-प्रशिक्षण का बैच प्रारंभ करने का है। द्वितीय अनुरोध गोरखपुर के रामगढ़ताल व वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना का है। उप मुख्यमंत्री श्री पाठक से मुलाकात करने वालों में रोइंग प्रतियोगिता के मैनेजर एवं यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, राकेश शुक्ला, संयुक्त सचिव एसएम भट्ट, संदीप अरोड़ा, सदस्य सुमन चौधरी शामिल रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही