भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने कारगिल विजय दिवस अवसर पर चलाया जागरूकता अभियान

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिस्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने घर घर जाकर देश के वीरों द्वारा दिए गए बलिदान और कारगिल विजय गाथा जनमानस तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गोद लिए हुए गांवों में कैडेट्स ने जाकर बालकों में देश के प्रति प्रेम भावना और बलिदान के महत्व को समझाने का प्रयास किया। विश्वविद्यालय की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर बुशरा अलवेरा ने बताया कि विश्वविद्यालय की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स सामाजिक विषयों पर समय-समय पर अभियान चलाकर जनमानस को और विशेष रुप से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर इस के कार्य को संपन्न कर रही हैं। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट कल्पना कनौजिया, स्नेहा, मुस्कान अंजू राजपूत, रूबी, प्रिया यादव ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही