लोक कल्याण हेतु समर्पित योगी सरकारः नीरज शाही

  • विकास खण्ड देवरिया में पात्र लाभार्थियों को आवास की चाभी का वितरण किया गया

देवरिया। विकास खंड देवरिया सदर के सभागार में आवास हीन पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरण करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि आज पूरे देश में उत्तर प्रदेश की छवि बदल चुकि है। अब लोग यूपी को विकास के माडल के रूप में देख रहे हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर उस व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके सर पर छत नहीं था आसमान  के नीचे सोने के लिए मजबूर थे। 

श्री शाही ने कहा कि अब यूपी एक प्रश्न रूप में या समस्या देने वाले प्रदेश के रूप में देखा जाने वाला प्रदेश नहीं रह गया है। आज यूपी की योगी सरकार  लगातार लोक कल्याण हेतु अपने जनकल्याणकारी कार्य को संपादित कर रही है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर व्यक्ति को घर, सबको अपना घर, सबको अपना छत के क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न ग्रामों के लाभार्थियों को चाबी का वितरण किया जा रहा है। 

विकासखंड देवरिया सदर के लोकप्रिय ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्त पिंटू जायसवाल ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में देवरिया विकासखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को उनके पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु लगातार प्रयासरत है, जिसके तहत आज विभिन्न गांव के लाभार्थियों को चाबी का वितरण किया गया है। सरौरा से इंद्रावती देवी, चंद्रावती, पम्मी, कलावती, खोराराम ग्राम सभा से सुशीला, देवंती, शांति, पलक, गीता व रीता भटजमुआव से संजू पत्नी ओमप्रकाश बढ़या से सीमा पत्नी गोपी आदि को आवास की चाभी वितरित किया गया। 

कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह, हरिओम यादव, चंदन चौहान, अवधेश गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, जगदीश यादव, चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी एडीओ पंचायत, सौरभ द्विवेदी एडिओ कोऑपरेटिव, गंगेश शुक्ला एडीओ आईएसबी, सतीश शाही सेक्रेटरी, अद्भुत शुक्ला, जगदीश प्रसाद अकाउंटेंट, हरपाल यादव आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही