स्वयं को स्थापित कर समाज के सामने प्रस्तुत करने का अवसर: सीएम योगी

  • प्रदेश की जीडीपी एवं प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनीः सीएम योगी आदित्यनाथ
  • यूपीपीएससी द्वारा चयनित एसडीएम एवं डीएसपी सहित 700 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया

नागरिक सत्ता ब्यूरो

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृहस्पतिवार को लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के लिए चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किये। इस अवसर पर उन्होंने 22 नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मिशन रोजगार पर तैयार की गयी एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कुछ नवचयनित अधिकारियों ने अपने विचार भी प्रस्तुत किये।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 39 डिप्टी कलेक्टर, 93 पुलिस उपाधीक्षक, 7 जिला खाद्य विपणन अधिकारी-जिला पूर्ति अधिकारी, 12 कोषाधिकारी-लेखाधिकारी, 10 अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1, सहायक नगर आयुक्त, कर निर्धारण अधिकारी, 44 नायब तहसीलदार, 422 चिकित्साधिकारी, 53 प्राविधिक सहायक, खान अधिकारी, खान निरीक्षक, 5 व्यवस्थाधिकारी, व्यवस्थापक तथा 15 प्रबन्धक, विशेष कार्याधिकारी के कुल 700 पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विगत 6 वर्षों में सतत प्रगति कर रहा है। सभी नवचयनित अधिकारी इसका हिस्सा बन रहे हैं। इसके लिए टीम यूपी ने मेहनत की तथा जिम्मेदारी से कार्य किया है। इन 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से ऊपर उठकर देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। विगत 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश की जीडीपी तथा प्रति व्यक्ति आय लगभग दोगुनी हुई है। प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है। नीति आयोग के आंकड़े बताते हैं कि विगत 6 वर्षां में उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठकर सामान्य जीवन-यापन कर रहे हैं। यह सरकार, प्रशासन, प्रदेश के सभी कार्मिकों तथा आम जनमानस के संकल्प तथा सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में मिशन रोजगार के अभिनव कार्यक्रम की श्रृंखला में आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के लिए नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। लोक सेवा आयोग ने मात्र 10 महीने में नियुक्ति की इस पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न कर निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शुचिता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज विभिन्न विभागों के लिए कुल 700 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था। आज उत्तर प्रदेश पहचान के संकट से उबरा है और विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह शासन-प्रशासन तथा नागरिकों की सामूहिक ताकत का परिणाम है। आप सभी टीम यूपी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस प्रक्रिया का हिस्सा बनकर आप सभी अधिकारी कार्य करेंगे तो आपकी पहचान हमेशा बनी रहेगी। इसे बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयास व परिश्रम करना होगा, तभी परिणाम आएंगे। आप सभी अधिकारियों को आम नागरिकों की शासन से अपेक्षा पूरी करने के वाहक के रूप में कार्य करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी नवचयनित नये जीवन में प्रवेश कर रहे हैं। आज से पूर्व अधिकांश अभ्यर्थी अपने माता-पिता और अभिभावकों पर निर्भर रहते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। अब उन्हें प्रशिक्षण पूरा करके विभिन्न विभागों में दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर प्राप्त होगा। आपके जीवन का एक नया युग प्रारम्भ होने जा रहा है। सभी नवचयनित अधिकारियों के पास 30 से 35 वर्ष का समय अपनी योग्यता और क्षमता का उपयोग कर स्वयं को स्थापित करने तथा समाज के सामने प्रस्तुत करने का अवसर होगा। इसकी नींव अगले वर्षां में आपको तय करनी है। मेहनत तथा ईमानदारी से मजबूत नींव का निर्माण कर आप जीवन्तपर्यन्त आत्मिक संतुष्टि प्राप्त करेंगे। सामान्य नागरिकों से जुड़ी समस्याएं आपके विभागों में आएंगी। आपको अपने पद के अनुरूप व्यावहारिक जीवन का सामना करना है।

कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’, नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीजीपी विजय कुमार, राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सूचना निदेशक शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं नवचयनित अधिकारी उपस्थित थे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही