'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' में भाग लेकर नीरज शाही ने लगाए पौधे

 


देवरिया। ग्राम सभा बैरौना एवं बारीपुर में आयोजित 'वृक्षारोपण जन अभियान- 2023' में भाग लेकर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष केवल वृक्ष नहीं विरासत भी हैं। अपनी विरासत की रक्षा करके ही हम अपने कल को बचा सकते हैं।

उन्होंने ने कहा कि प्रकृति है तो जीवन है, इस धरती पर जब-तक वृक्ष है तो प्रकृति भी है। वृक्ष नहीं तो धरती भी नहीं बचेगी। इसलिए मानवता के कल्याण के लिए, इस धरती को हरा भरा रखने के हम सभी को पौधे लगाना चाहिए और बचाना चाहिए।

वृक्षारोपड कार्यक्रम में एडीओ पंचायत चन्द्र भुषण मणि, सचिव राकेश कुमार, गौरव श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह टुन्नु, बैरोना ग्राम प्रधान शम्भु यादव, बारीपुर प्रधान प्रतिनिधि मनोज, रियाजुद्दीन, हरि ओम यादव, धनंजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही