भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

  • कुलपति प्रो एनबी सिंह ने किया वृक्षारोपण 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एनसीसी निदेशालय द्वारा जुलाई और अगस्त 2023 में विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत मुख्य वन संरक्षक सामाजिक वानिकी उत्तर प्रदेश लखनऊ कार्यालय द्वारा निर्देशित कर चंद्रा कोडर नवीन पौधशाला से 100 फलदार और छायादार वृक्ष विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराए गए। 

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह की उपस्थिति में एएनओ एनसीसी डॉ. (ले.) बुशरा अलवेरा के साथ एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया। विश्वविद्यालय प्राशसन से कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा को आमंत्रित किया गया। इसके  साथ ही निदेशक आईक्यूएसी डॉ. सौबान सईद व डॉ. नालिनी मिश्रा सहित अन्य शिक्षको ने प्रतिभाग किया। डॉ. (ले.) बुशरा अलवेरा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर मे रोपित किये गये अमरूद व शीशम के पौधो की देखभाल एनसीसी कैडेट्स द्वारा की जायेगी जिससे वे स्वयम को प्रकृति जोडे रखेंगे जो आज के समय की आवश्यक्ता भी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही