संदेश

देश-समाज की एकजुटता के लिए जातीय भेदभाव को दें तिलांजलि : मुख्यमंत्री

चित्र
सीएम योगी ने किया क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार में महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण राज्य के लिए नहीं, स्वदेश व स्वधर्म के लिए महाराणा प्रताप ने दिया सर्वोच्च बलिदान : सीएम योगी नागरिक सत्ता ब्यूरो  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश व समाज के लिए जातीय भेदभाव, छुआछूत व अश्पृश्यता महापाप है। ये वे कारण हैं जिनसे स्वदेश व स्वधर्म पर संकट आए, देश गुलाम हुआ, धर्मस्थल नष्ट हुए। स्वदेश व स्वधर्म की रक्षा के लिए आज राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप के त्याग व बलिदान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। देश व समाज की एकजुटता के लिए जातीय भेदभाव, अश्पृश्यता को तिलांजलि देना हम सबका दायित्य होना चाहिए।  सीएम योगी शनिवार शाम तारामंडल रोड स्थित क्षत्रिय भवन, प्रताप सभागार में महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। प्रताप सभागार फॉउंडेशन ट्रस्ट व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय संगठनों को जाति विशेष का संगठन बनने की बजाय सामाजिक संगठन बनकर समाज व देश को एकजुट करने के

वेदांत आश्रम, लखनऊ में धूम धाम से मनाया गया गुरुदेव का प्रागटोत्सव

चित्र
  लखनऊ। आर्ष विद्या प्रयास के तत्वाधान में वेदांत आश्रम लखनऊ में अनंत विभूषित महामंडलेश्वर, अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष, गुरुदेव स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज का धूम धाम से जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमे काशी से पधारे दंडी स्वामी, स्वामी जतिंद्रा नंद सरस्वती, महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति, स्वामी दयानंद, स्वामी रामानंद, स्वामी जगदानंद, स्वामी दिव्य चैतन्य, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी ज्योतिर्मयानंद आदि अनेक संत महात्माओं ने इस आयोजन में सम्मिलित हुए। दंडी स्वामी ने कहा कि राष्ट्र रक्षा एवम धर्म रक्षा के लिए संतो को अब गावों की ओर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए। स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज का हजारों भक्तों ने पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूज्य गुरुदेव ने भी सभी को ह्रदय से आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन के यजमान त्रिवेणी अलमीरा के मालिक वरुण तिवारी ने कहा ऐसे ज्ञानी महात्मा के अर्चन पूजन से कामनाओं की होती है पूर्ति। स्वामी अनन्नतानंद सरस्वती महाराज ने सदगुरु सेवा में लगे रहने से होता है कल्याण का स्वरूप बताया। संत प्रमोद दाश ने भी अपने अनुभव गुरुदेव के अनेक घटनाओं का उल्लेख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 3 विभागों के 400 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया

चित्र
विगत डेढ़ वर्षों में यह 17वां नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम: योगी आदित्यनाथ  प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर: मुख्यमंत्री  नागरिक सत्ता ब्यूरो,  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित 400 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इन 400 अभ्यर्थियों में 66 समीक्षा अधिकारी- सहायक समीक्षा अधिकारी "उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद", 204 अनुदेशक "प्राविधिक शिक्षा विभाग" एवं 130 कनिष्ठ सहायक "लोक निर्माण विभाग" के अभ्यर्थी शामिल थे। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गयी मिशन रोजगार पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोजगार सृजन की दिशा में नित नए कदम बढ़ाए हैं। सरकारी नियुक्तियां तेजी के साथ आगे बढ़ रही

भाषा विश्वविद्यालय में पारम्परिक खेलों का सफल आयोजन किया गया

चित्र
महिला सशक्तिकरण के साथ उन्हें मूल अधिकार मिलें इसके लिए प्रयास होना चाहिए: डॉ रूचिता सुजॉय महिलाओं को शिक्षा और समानता जैसे बुनियादी अधिकारों से वंचित रखा गया: डॉ बुशरा अल्वेरा लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विशविद्यालय एवं एआईएम (ऐम) संस्था के संयुक्त प्रयास से विश्वविद्यालय परिसर में पारम्परिक खेलों एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  कुलपति प्रो एनबी सिंह के निर्देशन में आयोजित इस पारम्परिक खेलों में सिकड़ी, खो-खो और गोला फेंक प्रतियोगिता के साथ विभिन्न पारम्परिक खेलों का सफल आयोजन डॉ. रूचिता सुजॉय चौधरी की अध्यक्षता में एवं डॉ शचीन्द्र शेखर के सहयोग से किया गया।  इन खेल प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग में उमेर, प्रथम स्थान, मनीष, द्वितीय स्थान और राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में आयुषी, प्रथम स्थान, पिंकी, द्वितीय स्थान एवं अंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन डॉ काज़िम रिज़वी एवं डॉ नसीब के सहयोग द्वारा किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए डॉ रूचिता सुजॉय चौधरी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण सु

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की

चित्र
मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रियों का अभिवादन किया पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की नागरिक सत्ता ब्यूरो,  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ के पल्लवपुरम में दिल्ली-रुड़की मार्ग पर कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की। उन्होंने कांवड़ यात्रियों का अभिवादन किया और उनकी पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों से कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।  ज्ञातव्य है कि प्रदेश में पवित्र श्रावण मास में कांवड़ यात्रा श्रद्धा एवं उमंग के साथ सम्पन्न होती है। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह व सूचना श्री संजय प्रसाद सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए स्टैनफोर्ड की पार्टनरशिप बहुत उपयोगी: योगी आदित्यनाथ

चित्र
‘उ0प्र0 हेल्थ टेक्नोलॉजी समिट-2023’ का आयोजन नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज स्टैनफोर्ड बायर्स सेन्टर फॉर बायोडिजाइन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा मेडटेक सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस के साथ एक पार्टनरशिप की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 9 वर्षों में भारत में अनेक स्टार्टअप स्थापित हुए हैं। यूनिकॉर्न के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश भी इस क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ा है। प्रदेश में स्टार्टअप नीति के अन्तर्गत स्थापित स्टार्टअप को राज्य सरकार ने कई रियायतें प्रदान की हैं। गवर्नमेन्ट ई-मार्केट की व्यवस्था के माध्यम से इनको प्रोक्योरमेंट की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्थानीय स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार हर प्रकार से सहयोग कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए इस प्रकार की पार्टनरशिप बहुत उपयोगी होगी। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता है कि आज यहां पर स्टैनफोर्ड बायोडिजाइन की टीम उत्तर प्रदेश की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं, लखनऊ स्थित एसजी

एकेटीयू: फॉर्मेसी के छात्रों को नौकरी पाने का है सुनहरा अवसर

चित्र
आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड कंपनी कराने जा रही है कैंपस प्लेसमेंट फ्रेशर्स को कंपनी में काम करने का मिलेगा अवसर चयनित छात्रों को कंपनी देगी आकर्षक पैकेज नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी के छात्रों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। प्रतिभाशाली छात्र विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेकर फॉर्मेसी के क्षेत्र में काम करने वाली नामी कंपनी आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड से जुड सकते हैं। कंपनी न केवल चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज देगी बल्कि बेहतर पद भी मिलेगा। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सत्र 2022-23 बैच के बीफार्मा और एमफार्मा के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को 16 जुलाई तक पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद कंपनी की ओर से परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें सफलता के बाद निबंध लेखन और ऑडियो लिसनिंग परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरव्