संदेश

सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी कम करने में सफलता प्राप्त की: मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री ने तीन विभागों के 510 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र डेढ़ वर्षां में लगभग 55 हजार युवाओं को मिली नौकरी नागरिक सत्ता ब्यूरो  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आज लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित सचिवालय प्रशासन विभाग में 199 समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, परिवहन विभाग में 183 कनिष्ठ सहायक एवं निर्वाचन विभाग में चयनित 128 कनिष्ठ सहायक को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने स्वयं निर्वाचन विभाग के 3, परिवहन विभाग के 3 तथा सचिवालय प्रशासन विभाग के 6 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गयी मिशन रोजगार पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विगत 6 वर्षां में राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है। इस दौरान सरकारी

‘एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज’ के अन्तर्गत 16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज का हो रहा है निर्माणः योगी आदित्यनाथ

चित्र
मुख्यमंत्री ने नर्सिंग तथा पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग प्रदर्शित करने वाली वेबसाइट को लाँच किया मुख्यमंत्री ने ‘मेण्टर-मेण्टी’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 8 नई मेण्टर संस्थाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित  किया  मुख्यमंत्रीजी गुणवत्तायुक्त तथा सस्ती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरतः ब्रजेश पाठक  नागरिक सत्ता ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मिशन निरामयाः के तहत क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग एवं जनपद मऊ तथा शामली में पीपीपी मोड पर निजी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षर किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने मिशन निरामयाः के तहत क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा करायी गयी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग की पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री जी ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की गुणवत्ता के सुधार हेतु संचालित ‘मेण्टर-मेण्टी’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 8 नई मेण्टर संस्थाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। मुख्यमंत्री ने नर्सिंग तथा पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग प्रदर्शित करने वाली वेबसाइट 

किसानों के जीवन में खुशहाली की राह खोलेगा डिजिटल क्रॉप सर्वेः सूर्य प्रताप शाही

चित्र
कृषि राज्य मत्री ने की अपीलः प्रत्येक किसान तक पहुंचे प्रशिक्षण का लाभ लखनऊ। डिजिटल एग्रीकल्चर पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे की पड़ताल के कार्य को संपादित कराने हेतु जनपद एवं तहसील स्तर के चयनित मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कृषि भवन के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्य अतिथि तथा कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे किसानों के जीवन में खुशहाली की नई राह खोलेगा। डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से फसलों के जो आंकडे़ प्राप्त होंगे, उससे प्रदेश के कृषकों के लिए योजना बनाने में बहुत सुविधा प्राप्त होगी। इन आंकड़ों के आधार पर किसानों के लिए आवश्यक और उपयोगी योजनाओं को तैयार किया जा सकेगा, जो कृषकों के लिए लाभकारी होगा। इसके अतिरिक्त डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से प्राप्त होने वाले आ

गोरखपुर राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए शिव नाथ कसौधन

चित्र
गोरखपुर। गोरखपुर राइस मिल एसोसिएशन की बैठक जीडीए के पार्क में हुई जहां पर सर्वसम्मति से शिव नाथ कसौधन को अध्यक्ष चुना गया वहीं हरीराम गुप्ता उपाध्यक्ष व अमित कुमार सिंह को सचिव चुना गया। बैठक में जनपद भर के राइस मिल संचालक उपस्थित रहे जिसके बाद पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद शिव नाथ ने अपने संबोधन में कहा कि राइस मिलरो के लिए हर संभव खड़ा रहूंगा उनकी जो भी मांगे रहेगी उचित प्लेटफार्म पर उठाने के साथ-साथ त्वरित निस्तारण का हर संभव प्रयास करूंगा। बैठक में गौतम जयसवाल, अमित सिंह, हरी राम गुप्ता, परसिद्ध गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, सोहन लाल, संतोष जायसवाल, ईश्वर, मंजीत राम शकल, गोरख, जनार्दन, मक्कू शैलेंद्र व बड़ी संख्या में मिलर मौजूद रहे।

अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और सेवा भाव से जनता की सेवा करेंः आनंदीबेन पटेल

चित्र
राज्यपाल से भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 बैच के 14 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट अधिकारियों को प्रस्तुत फाइलों में अनावश्यक आपत्ति लगाने से बचना चाहिएः राज्यपाल किसी भी फरियादी की समस्या को दूर करने के लिए उस समस्या को महसूस करना होगा, कोई भी फरियादी निराश होकर न जायेः राज्यपाल लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 बैच के 14 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल ने कहा कि आज सरकार तथा आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षायें हैं, आपका दायित्व है कि लोगों का कार्य त्वरित रूप से निस्तारित करें ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें। राज्यपाल ने प्रत्येक कार्य कानून के दायरे में करने तथा नियम का पालन करते हुए त्वरित रूप से निष्पादित करने का सुझाव दिया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में हाल ही में आयोजित दो दिवसीय शिक्षा मंथन-2023 पर राज्यपाल ने चर्चा करते हुए नवोदित अधिकारियों को बताया कि इससे देश-प्रदेश से आये विद्वानों के विश्

विधानसभा के गौरवशाली इतिहास और इसके आधुनिक स्वरूप को देखकर गौरवान्वित हुए डॉक्टर

चित्र
डॉक्टरों के शिष्टमंडल ने विधानसभा में हो रहे बदलावों की सराहना की विधायकों की योग्यता के बारे जानकर अचंभित हुए डॉक्टर लखनऊ। देश में अपनी अनूठी पहचान बना रही उत्तर प्रदेश विधानसभा में हो रहे बदलावों को आज डाक्टरों के एक शिष्टमंडल ने देखा और इसे महसूस किया साथ ही अपने भ्रमण के दौरान डॉक्टरों के प्रतिनिधि मण्डल ने इसकी बनावट और इसके बदलते स्वरूप की जमकर सराहना की। इस मौके पर डाक्टरों ने कहा कि यहां आने के बाद यूपी विधानसभा के प्रति हम सबकी पूरी तरह से धारणा बदल गयी है। अब हम गर्व से कह सकते हैं कि यूपी विधानसभा अन्य राज्यों से बेहतर है।  कार्यक्रम के संयोजक डॉ ऋषि शुक्ला ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जब इस बात की जानकारी उन्हें दी कि उनकी विधानसभा में एक से बढ़कर एक शिक्षित विधायक है। जिनमें डाक्टर, इंजीनियर, एमबीए, पीएचडी, विधि स्नातकों के अलावा प्रशासनिक सेवा से जुडे़ रहे विधायक भी हैं। तो हम लोगों को बड़ा अचरज हुआ। इसके बाद मन में राजनीति के प्रति जो अब तक भाव था, वह यहां आने के बाद पूरी तरह बदल गया। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा को अब तक टेलीविजन पर ही देखा था पर यहां आने क

जगन्नाथ पूरी में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत की अगुवाई में हुई ऐतिहासिक मंगल कलश यात्रा

चित्र
नागरिक सत्ता, ब्यूरो । जगन्नाथपुरी भगवान के चार धामों से एक से एक अत्यंत पूज्य धाम है। जगन्नाथ पुरी में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा। ये श्रीमद्भागवत कथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत अरविंद महाराज के श्रीमुख से कही जा रही है जो 7 दिनों तक चलेगी।  इस भव्य अद्भुत अनुष्ठान में महाराज के 551 भक्त राजस्थान से साथ पैदल चल के आए हैं। उन श्रद्धालुओं की भक्तिमय पदयात्रा से आज जगन्नाथपुरी की सड़कों पर जाम लग गया। इस पवित्र मंगल कलश यात्रा जो महाराज की अगुवाई में हजारों भक्तों के साथ समुद्र से कलश भर कर शुरू हुई। इस कलश यात्रा में भगवान की भक्ति में सराबोर भक्त, भजन गायन के साथ-साथ नृत्य करते हुए संत अरविंद महाराज के कथा स्थल पर पहुंचे। यहां पर उनका भव्य स्वागत, सत्कार किया गया।