आईईटी में तीन दिवसीय आंगनबाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत कल से

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ में कल 6 अगस्त को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में तीन दिवसीय आंगनबाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत की जाएगी। कार्यंक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन लखनऊ एवं विद्या भारती के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के शुभारम्भ सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राज्यमंत्री बाल विकास, महिला कल्याण एवं पुष्टाहार स्वाति सिंह, विजय कुमार उपाध्याय, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख, विद्या भारती, रेखा चूड़ासमा, अखिल भारतीय संयोजक, विद्या भारती, शिव कुमार, राष्ट्रीय मंत्री विद्या भारती उपस्थित रहेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ जनपद की लगभग तीन सौ आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खेल खेल में बच्चों को सिखाने के गुण सिखाएं जायेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिन आनंदीबेन पटेल स्वयं प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करेंगी। कार्यक्रम में विद्या भारती के प्रशिक्षक भी प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही