कर्मचारियों का हित सर्वोपरि: रूपेेश कुमार

 कैसरबाग शाखा का वार्षिक चुनाव सम्पन्न

लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के अन्तर्गत कैसरबाग डिपो के शाखा के वार्षिक चुनाव में शाखा अध्यक्ष के पद पर रमेश प्रताप सिंह, शाखा मंत्री के पद पर राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष के पद पर ममता साहू, संयुक्त मंत्री के पद पर नेहा श्रीवास्तव, संगठन मंत्री स्वाति मौर्या, कोषाध्यक्ष के पद पर कमर अली एवं रामानन्द सोनकर तथा दिनेश कुमार को क्षेत्रीय प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

चुनाव का संचालन करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों का हित सर्वोपरि है। कर्मचारी हमें अपना नेता इसलिए चुनते हैं कि हम उनको शोषण से बचाने एवं उनके हित की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस लिए हमें उनके विश्वास को सदैव मजबूत रखना है। रूपेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है। आर्थिक परिस्थितियों के कारण निगम को प्राइवेट सेक्टर में ढकेला जा सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर निगम की आय बढ़ाने एवं उसके अस्तित्व को बचाने का हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी सत्य प्रकाश सोनकर एवं वसीम सिद्धिकी के देख रेख में चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही