विधानसभा के मानसून सत्र में 7301 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया

आशा वर्कर, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, चौकीदारों, ग्राम प्रहरी, प्रांतीय रक्षक दल, रसोईया समेत विभिन्न संभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का बढ़ेगा मानदेय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मानसून सत्र में आज उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 7301 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में युवाओं पर ध्यान देते हुए 3000 करोड़ रुपए उनके रोजगार उपलब्ध कराने के लिए खर्च किया जाएगा।


वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस बजट में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, चौकीदारों, ग्राम प्रहरी, प्रांतीय रक्षक दल, रसोईया समेत विभिन्न संभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए भी स्पेशल बजट लाया जा रहा है। गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाएगा।


यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले सरकार द्वारा सदन में 7 हजार से अधिक का पेश किया गया अनुपूरक बजट काफी अहम माना जा रहा है। इस अनुपूरक बजट में सरकार की प्राथमिकताओं और तैयारियों को साफ तौर देखा जा सकता है। सरकार ने चुनाव से पहले अनुपूरक बजट के माध्यम से विकास की योजनाओं को रफ़्तार देने की कोशिश की है। इसके साथ ही बजट में युवाओं का खास ख्याल रखा गया है। आज के अनुपूरक बजट में राम नगरी अयोध्या में पार्किंग की व्यवस्था के लिए महत्व दिया गया है। साथ ही गोवंश रखरखाव और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में इजाफे की घोषणा की गई है।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही