जेल रोड और जेल चौराहे का नाम पंडित रामप्रसाद बिस्मिल करने मांग की गई

 


लखनऊ। अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने आज शहीद स्मारक पर महापौर संयुक्ता भाटिया का भव्य स्वागत किया। संगठन के सदस्यों ने काकोरी कांड स्मृति दिवस के अवसर पर जेल चौराहे का नाम बदलकर पंडित रामप्रसाद बिस्मिल चौराहा एवं जेल रोड का नाम पंडित रामप्रसाद बिस्मिल रोड करने की मांग की है।साथ ही ब्रह्म समाज ने चौराहे पर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की मूर्ति लगाने की मांग रखी। 

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री देवेन्द्र शुक्ल, संयोजक अतुल कुमार शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुषमा मिश्रा, उपाध्यक्ष एस.एन. पाण्डेय, सचिव एम.पी. दीक्षित, उपसचिव मानवेन्द्र पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश मिश्र, लखनऊ के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम तिवारी, सचिव अर्जुन द्विवेदी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ल, रवि शर्मा, अमिता त्रिपाठी, साधना त्रिपाठी, स्वस्ति, रीतू तिवारी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही