यूपी रोडवेज के अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी: रुपेश कुमार

 

लखनऊ। आलमबाग बस टर्मिनल पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय महापर्व पर आज झंडा रोहण किया गया। ध्वजारोहण एआरएम मतीन अहमद ने किया। इस अवसर पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि आजादी के दीवानों जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों का बलिदान कर दिया। उन बलिदानियों के बलिदान को कभी भुलना नहीं चाहिए। उन शहीदों की शहादत के करण हम स्वतंत्र देश में स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं।


रुपेश कुमार ने कहा कि यूपी परिवहन निगम संकट के दौर से गुज़र रहा है। रोडवेज की बसों में प्रतिदिन लाखों यात्री सुगमता पूर्वक सुरक्षित एहसास के साथ यात्रा कर रहे हैं। उस परिवहन निगम को प्राइवेट करने का प्रयास किया जा रहा है। इस विभाग को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास को हमें रोकना होगा। इसके लिए हम सभी को एक जुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी रोडवेज के अस्तित्व को बचाने के लिए हमें लड़ाई लड़नी होगी।


झंडा रोहण के दौरान एआरएम डीके गर्ग, यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, राधा प्रधान, रीता सक्सेना, एनएन पांडेय, वसीम सिद्धिकी, शीतल प्रसाद, अमरजीत, मुख्तार अहमद, सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहें। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही