मिशन शक्ति के तृतीय चरण के तहत केदार राव महिला महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन


देवरिया। केदार राव महिला महाविद्यालय मुंडेरा बाबू तरकुलवां देवरिया में उच्च शिक्षा विभाग  द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति योजना के तृतीय चरण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यशाला के आयोजन में छात्राओं को उद्यमशील एवं आत्मनिर्भर बनने की आवश्यक तकनीकी एवं वित्तीय जानकारी महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजीव कुमार राव द्वारा दिया गया। 

महाविद्यालय द्वारा नामित महिला प्राध्यापिका परामर्शदात्री डॉ. चन्द्रकिरण सिंह द्वारा छात्राओं की दैनिक समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। परामर्शदात्री द्वारा ‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो‘ पर आधारित परामर्श सत्र में छात्राओं को उनकी दैनिक समस्याओं के खिलाफ खुलकर अपनी बात समाज एवं उचित पटल पर रखने हेतु सुझाव व परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को स्वस्थ एवं निरोग रखने हेतु योग एवं व्यायाम का भी प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार, लछमण राव, संजीव कुमार, राकेश मिश्रा आदि ने अपना योगदान दिया। छात्राओं में विशेष रूप से सलोनी प्रजापति, नेहा जायसवाल, मनोरमा कुशवाहा, तवस्सुम खातून, जान्हवी जायसवाल, जयश्री मद्देशिया, शोभा शर्मा, रागिनी यादव, श्वेता राव, गोल्डेन तिवारी, रानी यादव, बबिता चौहान सहित सैकड़ो छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही