एकेटीयू: झांसी के निजी संस्थान द्वारा नक़ल कराने के आरोपी प्रोक्टर को किया गया बर्खास्त

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की शैक्षिक सत्र 2020-21 के सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं में झांसी के एक निजी संस्थान के प्रोक्टर्स द्वारा परीक्षा में नकल कराये जाने के मामले में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के निर्देश पर संस्थान द्वारा प्रोक्टर का दायित्व निभा रहे शिक्षक विनीत वर्मा को निलम्बित कर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा कहा कि एसआरजीआई झांसी में नक़ल कराने के आरोप में संस्थान को तलब किया गया था। साथ ही इस प्रकरण में कठोर कार्यवाही करने के निर्देश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी किये गये थे। आज संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय को की कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि 

प्रकरण में अनुचित आचरण के लिए परीक्षा के दौरान प्रोक्टर के पद दायित्व का निर्वाह कर रहे शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सेवा से विरत कर बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही सभी प्रोक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से साथ परीक्षाओं को सम्पन्न कराने में सहयोग करें।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही