पंचायत सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा


लखनऊ। प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के 75 ग्राम पंचायतों की तरफ से 6सुत्रीय मांगों को लेकर आज लखनऊ में शान्तिपुर्ण धरना एवं प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ द्वारा मांग पत्र में बीडीसी सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र व गांव के विकास के लिए विकास निधि स्वीकृत करने, ब्लाक आने जाने में दुर्घटना होने पर 10 लाख का बीमा कराने, ब्लाक आने जाने के लिए यात्रा भत्ता देने, स्वयं सुरक्षा के लिए सस्त्र लाइसेंस देने, बीडीसी सदस्यों को ग्राम प्रधान की भांती भत्ता देने एवं 65 वर्ष की उर्म तक सेवा करने वाले सदस्यों एवं उनके परिवारों को जीविकोपार्जन की व्यावस्था करने की मांग की है। 

प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ द्वारा उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला एडवोकेट, एवं मोती लाल यादव जिलाध्यक्ष लखनऊ के नेतृत्व में पंचायत सदस्यों द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला ने कहा कि पंचायत सदस्य भी विधायकों एवं सांसदों की भांती ही जनता द्वारा चुने गये सदस्य हैं इसलिए उन्हे भी विधायक एवं सांसद सदस्यों की भांती ही मानदेय, विकास निधि एवं पेंशन इत्यादि की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए। हम मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि हमारी मांगो पर अविलम्ब विचार किया जाए।   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही