भाषा विश्वविद्यालय में फ्रेंच भाषा पाठयक्रम को संचालित करने में फ्रेंच एंबेसी करेगा सहायोग

 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में आज फ्रेंच एंबेसी की प्रतिनिधि मैरीलाइन लैडिन ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला से मुलाकात की। विश्वविद्यालय आगामी सत्र से जर्मन, फ्रेंच, कोरियन एवं जैपनीज भाषाओं में पाठ्यक्रम आरंभ करने जा रहा है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय को जर्मन एंबेसी द्वारा लेटेर आफ इंटेंट प्राप्त हो चुका है जिसमें एंबेसी ने विश्वविद्यालय को सहयोग देने का प्रस्ताव रखा है। 

आज के इस मुलाकात से फ्रेंच एंबेसी से फ्रेंच पाठ्यक्रम एवं उससे संबंधित गतिविधियों के लिए सहयोग प्राप्त होगा। मैरीलाइन लैडिन ने प्रो शुक्ला से फ्रेंच पाठ्यक्रम के विषय में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि फ्रेंच एंबेसी विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम तैयार करने, फ्रेंच शिक्षकों को प्रशिक्षण देने, विद्यार्थियों को फ्रेंच भाषा से जुड़ी संभावनाओं से समय-समय पर अवगत कराने एवं भाषा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने में पूर्ण सहयोग देगी। इस चर्चा में भाषा समिति की अध्यक्ष, प्रो तनवीर खदीजा, सदस्य सचिव, डॉ तनु डंग एवं सदस्य डॉ प्रियंका सूर्यवंशी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही