यूपीसीईटी-2021 प्रवेश परीक्षा सम्पन्न: 603 छात्रों ने दी परीक्षा

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों में संचालित एमटेक, एमफार्म, एमआर्क, एमडेस एवं एमयूआरपी आदि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी-2021 आज सम्पन्न हो गई। 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों में संचालित एमटेक, एमफार्म, एमआर्क, एमडेस एवं एमयूआरपी आदि में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी-2021 माध्यम से ऑनलाइन रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की गयी। यूपीसीईटी-2021 की सहायक समन्वयक शुभी पाण्डेय ने बताया कि एमटेक, एमफार्म, एमआर्क, एमडेस एवं एमयूआरपी में प्रवेश के लिए 763 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके सापेक्ष 603 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न करवाई गयी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही