वाह्य स्रोत कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: रूपेश कुमार

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र  में लगभग 15 वर्षों से कार्यरत वाह्य स्रोत कर्मचारियों के उत्पीड़न एवं कटौती रोकने को लेकर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार एवं मंत्री सुभाष वर्मा ने सेवा प्रबंधक लखनऊ क्षेत्र को ज्ञापन दिया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि  लखनऊ क्षेत्र के समस्त डिपो मैं कार्यरत वाह्य स्रोत कर्मचारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर पहुंच गया है। जहां एक तरफ महंगाई अपना जोर पकड़े हैं वहीं दूसरी तरफ लखनऊ क्षेत्र के वाह्य श्रोत कर्मचारियों का वेतन आधा किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत वाह्य स्रोत कर्मचारियों ने शुरू से ही अपनी बेहतर सेवाएं देते हुए निगम को लाभकारी स्थिति में पहुंचाने का कार्य किया है। कुशल एवं अनुभवी वाह्य स्रोत कार्मिकों द्वारा लगभग 10 से 15 वर्ष से निगम में सेवाएं दे रहे हैं।


रूपेश कुमार ने कहा कि संगठन द्वारा पूर्व में ठेकेदारों की मनमानी के कारण ठेकेदारी प्रथा को पत्राचार के माध्यम से समाप्त कराने का कार्य किया गया जिससे निगम का लगभग प्रतिमाह चार से छह लाख की सुद्ध बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्या का निदान नहीं किया गया तो संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही