भाषा विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन

 


लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में महिला समानता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम के अंतर्गत महिला समानता एवं सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान एवं महिलाओं के समाज में योगदान विषय पर चर्चा कर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो तनवीर खदीजा, समन्वयक डॉ प्रियंका सूर्यवंशी, डॉ रुचिता सुजय चौधरी, डॉ रामदास, डॉ हारून रशीद एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। 


विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने बताया कि इसी श्रृंखला में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 'महिला समानता' विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका संयोजन डॉ नलिनी मिश्रा अध्यक्ष महिला अध्ययन केंद्र एवं कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस द्वारा किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही