एकेटीयू: विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 16 सितंबर से 11 नवंबर तक

 


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आज सम्बद्ध संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपीसीईटी–2021 की काउन्सलिंग की संभावित समय सारणी जारी कर दी गयी है। इसके अंतर्गत बीटेक, बीआर्क, बीफार्म, बीडेस, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, बीवाक, एमटेक इंट्रीग्रेटेड, एमबीए, एमसीए, बीटेक लेटरल एवं बीफार्म लेटरल इत्यादि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउन्सलिंग प्रक्रिया की समय सारणी जारी की गयी है।

समय सारणी के अनुसार काउन्सलिंग सात चरणों में सम्पन्न होगी। इसमें चार चरण सामान्य काउन्सलिंग के, पांचवां चरण राजकीय एवं घटक संस्थानों में इंटरनल स्लाइडिंग का तथा छठा एवं सातवाँ चरण राजकीय एवं घटक संस्थानों की रिक्त बची हुयी हेतु स्पेशल चरण आयोजित करवाया जाना प्रस्तावित किया गया है।

यह जानकारी देते हुए एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि काउन्सलिंग का प्रथम चरण 16 सितम्बर, 2021 को प्रारम्भ होकर 28 सितम्बर 2021 तक चलेगा। द्वितीय चरण 29 सितम्बर से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर तक, तृतीय चरण 8 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि चतुर्थ चरण 22 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 26 अक्टूबर तक प्रस्तावित किया गया है। पांचवा चरण 27 अक्टूबर को, साथ ही स्पेशल चरण छह 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर के मध्य एवं स्पेशल चरण सात 3 नवम्बर से 10 नवम्बर के मध्य प्रस्तावित किया गया है। छठे एवं सातवें चरण के लिए भौतिक रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 11 नवम्बर प्रस्तावित की गयी है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही