एकेटीयूः नकल के आरोप में झांसी के निजी संस्थान पर की जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही


 लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020.21 के लिए आयोजित की गयी ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाओं में एक निजी संस्थान पर पैसा लेकर नकल कराने एवं अन्य छात्रों से वसूली के लिए प्रताणित करने का मामला सामने आया है। एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक अनुराग त्रिपाठी की ओर जारी की गयी एक सूचना से अवैध वसूली के मामले का खुलासा हुआ है। 

परीक्षा नियंत्रक अनुराग त्रिपाठी ने जारी सूचना में लिखा है कि ‘‘सत्र 2020-21 के सेमेस्टर की आयोजित हो रही ऑनलाइन परीक्षाओं में प्रोस्टर्स पैनी नजर रख रहे हैं। इसी के तहत सुपर प्रोक्टर्स द्वारा जनपद झांसी के एक निजी संस्थान के कतिपय प्रोक्टर्स द्वारा परीक्षा में नकल कराये जाने के उद्देश्य से छात्रों से धनराशि की वसूली की गयी है तथा अन्य छात्रों से भी धन वसूली की मंशा से छात्रों को ऑन-लाईन परीक्षा में प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे कृत्य से न सिर्फ विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई है वरन संस्था की सत्यनिष्ठा एवं विश्वविद्यालय के प्रति दायित्वो का ह्रास होता है‘‘। विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति द्वारा गठित ऑनलाइन एग्जाम समिति द्वारा इस प्रकरण गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित प्रोक्टर्स एवं संस्थान के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही