देश की कृषि नीतियों में छोटे किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है: प्रधानमंत्री

 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज देश की कृषि नीतियों में छोटे किसानों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी भावना के साथ बीते सालों में छोटे किसानों को सुविधा और सुरक्षा देने का एक गंभीर प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 1 लाख 60 करोड़ रुपए किसानों को दिए गए हैं। आज भारत कृषि निर्यात के मामले में पहली बार दुनिया के टॉप-10 देशों में पहुंचा है। कोरोना काल में देश ने कृषि निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साढ़े 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में लगभग 19,500 करोड़ रुपए की सम्मान राशि के हस्तांतरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने पीएम किसान तथा कृषि अवसंरचना कोष के लाभार्थियों, जिनमें जनपद कासगंज के कृषकए एफपीओ प्रमुख श्यामा चरण उपाध्याय तथा गोवा, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखण्ड और मणिपुर के कृषक शामिल थे, से संवाद किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही