टीकाकरण ही एकमात्र बचाव: संदीप बंसल

 हजारों व्यापारियों ने करवाया वैक्सीनेशन:


लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों उनके परिजनों एवं उनके कर्मचारियों को टीकाकृत किए जाने का अभियान आज राजधानी लखनऊ के तीन बाजारो में चला विजय नगर नाका टीकाकरण केंद्र में पहुंचे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की कोविड-19 का एक मात्र बचाव टीकाकरण ही है इसलिए प्रत्येक नागरिक को अति शीघ्र टीकाकरण करवा लेना चाहिए अभी भी कुछ भ्रांतियां लोगों में हैं इसीलिए संगठन द्वारा बाजार बाजार यह अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा व्यापारी समाज के लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है।     

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महामंत्री सुरेश छाबलानी, युवा अध्यक्ष आसिम मार्शल ने बताया कि आज लखनऊ में विजय नगर नाका में नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी, अनिल कुमार मेघानी, कमल गुलाटी एवं एल्डिको गोमती नगर में नीरज गुप्ता, यादवेंद्र सिंह गब्बर, आशुतोष खरे, पुरुषोत्तम जालान एवं नीलमत्था बाजार में मलखान सिंह, बलवंत अग्रवाल, पतंजलि सिंह के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया इन सभी बाजारों में हजारों व्यापारियों ने टीकाकरण करवाया। 

टीकाकरण अभियान को आयोजित करने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, मंत्री मोहनीश त्रिवेदी, नगर उपाध्यक्ष अनुज गौतम, रूप यादव, रज्जन खान, राहुल त्रिवेदी, अनिल कुमार मेघानी, कपिल वाधवानी, सुनील मेघानी, नमन अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही