भाषा विश्वविद्यालय में 'रिसर्च मेथाडोलॉजी' विषय पर आनलाईन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन


लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एनीईपी 2020 के अंतर्गत कुलपति प्रो शुक्ला की अध्यक्षता में 'रिसर्च मेथाडोलॉजी' विषय पर आनलाईन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ एस के कौशल व्यवसाय प्रबंधन विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय रहे।

डॉ कौशल ने प्रतिभागियों को शोध के विभिन्न प्रकार, शोध मूल्यांकन के विभिन्न तरीके एवं प्रश्नावली तैयार करने के तरीके के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शोध के लिए सही सैंपल का चुनाव करना अति आवश्यक है और यह भी बताया कि सैंपल से प्राप्त किए गए डाटा का विश्लेषण एवं एनालिसिस किस प्रकार किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि शोध को समाज से जोड़ना अति आवश्यक है। शोध की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की जानी चाहिए कि वह समाज पर दूरगामी प्रभाव डाल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शोध के क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा कार्य करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पीएचडी समन्वयक डॉ प्रियंका ने दिया। डॉ नीरज शुक्ल शोध समन्वयक ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में प्रो एहतेशाम अहमद समन्वयक रिसर्च डेवलपमेंट सेल द्वारा दिया गया। प्रो केके मिश्रा (बीएचयू), डॉ पूजा मिश्रा (आईटी), प्रो चंदना डे, प्रो सैयद हैदर अली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही