नीरज शाही ने शो-रूम का किया उद्घाटन

देवरिया। लाल बहादूर गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने बरहज विधानसभा क्षेत्र में स्थित गड़ेर चौराहे पर आज रोजगार के लिए खोले गये शो रूम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान श्री शाही ने गमछे का वितरण भी किया। 

श्री शाही ने उद्घाटन के दौरान कहा कि आज के परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति को स्वरोजगार हेतु स्वावलंबी बनने की जरूरत है। खासकर युवा वर्ग को अपनें मेहनत के बल बुते आगे बढने की जरूरत है। श्री शाही ने कहा कि स्वरोजगार हेतु व्यवसाय के लिए बैंकों से मुख्यमंत्री रोजगार योजना में सुगमता से श्रृण प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए किसी भी बड़ी गारंटी की आवश्यक्ता नहीं है।
उन्होने कहा कि युवा स्वावलंबी बनेंगे तब प्रदेश का विकास और तेजी आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने श्री शाही का उत्साह पूर्वक माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चुन्नू शाही ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा०जितेन्द्र सिंह, रामारमण शाही, धनवंत सिंह, अमिन अंसारी, गंगा पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही