पत्रकार अरुण कुमार राव की दादी का देहांत


देवरिया। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी) के प्रदेश कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार राव के दादी कुसुम राव (93 वर्ष) का आज प्रातः देहांत हो गया। उनके निधन पर परिवार में शोक व्याप्त है। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों का आना जाना शुरू हो गया। सभी ने उनके परिवार का ढाढ़स बढ़ाया व शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

स्व. कुसुम राव पत्नी स्व. सुरेन्द्र प्रसाद राव तरकुलवा थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव की मूल निवासी थी। कुसुम राव के पति स्व. सुरेन्द्र प्रसाद राव लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता के पद से सेवानिवृत होने के बाद उन्होने समाज सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन व्यतीत किया। कुसुम राव अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ दुनिया से चल बसी। बड़े पुत्र धनंजय कुमार राव पेशे से वकील हैं। दूसरे पुत्र मृत्युंजय कुमार राव रेलवे में इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं व सबसे छोटे पुत्र संजय कुमार राव बड़ौदा यूपी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 

कुसुम राव का अंतिम संस्कार बरहज के सरयू घाट पर किया गया। उनके अंतिम संस्कार में राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) नीरज शाही, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ शशिधर मिश्रा, बृजेश कुमार शर्मा,  विपिन कुमार शर्मा, नागेन्द्र सिंह, राजीव शुक्ला (जोशी), संदीप मल्ल, ऋषिकांत मिश्र, राकेश चंद तिवारी, विनय श्रीवास्तव, दिनेश प्रताप सिंह, वीर सेन प्रताप राव, संजय सिंह, गुड्डू सिंह, विदुर सिंह, कामेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, धनवंत सिंह, श्रीकांत सिंह, अमित शाही, रत्नेश पांडेय सहित परिवार के अन्य सदस्य भी सरयू घाट पर अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही