महर्षि यूनिवर्सिटी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

 


लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी लखनऊ में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों को शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शिक्षकों ने उत्कृष्ट शोध लेखन में अपना योगदान देते हुए स्कोपस, एससीआई एवं यूजीसी केयर जर्नल्स में शोध पत्र प्रकाशित किये हैं। उत्कृष्ट शोध पत्र प्रकाशन के लिए विश्वविद्यालय के छ: संकाय सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि प्रदान की गयी।

कार्यक्रम के दौरान कुलाधिपति अजय प्रकाश ने कहा कि उच्चकोटि के शोध कार्यों से सामाजिक उत्थान एवं विकास को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के इनोवेटिव आइडिया को प्रोटोटाइप में तब्दील करने के लिए भी विवि द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस सम्मान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भानू प्रताप सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं डीन उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही