गांव के विकास के लिए पंचायत भवन अहम हिस्सा हैः नीरज शाही

देवरिया। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने आज भलुअनी विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित भलुअनी ग्रामपंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्दद्याटन किया। इस भवन का निर्माण उत्तर प्रदेश में गांव को समृद्ध और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित कायाकल्प योजना के तहत किया गया है।

पंचायत भवन के उद्दद्याटन के दौरान नीरज शाही ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास हेतु पंचायत भवन एक अहम हिस्सा है। जहां सरकार की सभी योजनाएं ई गवर्नेंस के तहत संचालित होती है। पंचायत भवन के होने से ग्राम वासियों को आय, जाति, निवास इत्यादि के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। साथ सरकार की सभी लाभ परक योजनाओं का लाभ ग्रामवासिओं सुगमता से उपलब्ध होगा।

उन्होने पंचायत समिति के सचिव एवं ग्राम प्रधान को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा सुंदर पंचायत भवन का निर्माण करा कर एक मिशाल पेश की है। उन्होंने सभी को आश्वासन भी दिया इस ग्राम सभा सहित विकासखंड के सभी गांव को विकास की कड़ी में जोड़ने हेतु एक सूत्र में पिरोना होगा। 

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय, भाजपा के क्षेत्रीय सह संयोजक पंचायत राजेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख देवरिया सदर पिंटू जायसवाल सहीत क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही