सबका साथ सबका विकास के साथ ही सबको आवास की परिकल्पना आज हुआ साकार: नीरज शाही

 


देवरिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गौरा बरहज मे लाभार्थीयो एवं पात्र ब्यक्तियो से संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने स्वनिधि योजना से लाभान्वित पात्र ब्यक्तियो से संवाद किया। उन्होंने आज नगर परिषद गौरा बरहज के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाभान्वित ब्यक्तियो को उनके आवास की चाभी सौपते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना सबका साथ सबका विकास के साथ ही सबका आवास जो समाज के अंतिम व्यक्ति जिनके सर पर छत नहीं है उनको आवास की परिकल्पना के मुर्त रूप देने के लिए हम सभी एकत्रित हुए हैं।

श्री शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निरंतर केंद्र सरकार के साथ मिलकर जनहित में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत आज आप सभी को घरों की चाबियां प्राप्त हो रही है। यह सब दृढ़ संकलिप्त व्यक्तित्व के साथ हो सकता है, जो मोदी व योगी में है। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि कहीं भी कोई भी पात्र व्यक्ति अगर मानकों को पूरा करता हो तो वंचित ना रहे इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी न्यायिक/प्रभारी अधिशासी अधिकारी बरहज सुनील सिंह, बरिष्ट भाजपा नेता मनोनीत सभासद श्रवण सिंह, भाजपा के नगर अध्यक्ष अभयानन्द तीवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता कुश भगत, सचिन सिंह, ब्रह्म मल्ल, दीपक सिंह गब्बू, रतन सोनकर, माया शंकर सिंह, जितेंद्र जायसवाल समस्त सभासदों सहित संबंधित कर्मचारी व अधिकारी व क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही