यात्रियों की सुविधा के देखते हुए हैदराबाद गोरखपुर ट्रेन के फेरे में किया गया विस्तार

गोरखपुर। ग्रीष्मऋतु में हो रही यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व से चलाई जा रही 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विषेष गाड़ी का संचलन अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 02575 हैदाराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन हैदराबाद से 28 जुलाई 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 02576 गोरखपुर-हैदराबाद का संचलन गोरखपुर से 30 जुलाई 2023 तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इस गाड़ी में एलएलआरडी का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2, शयनयान के 7, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 9 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही