केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा केंद्रीय विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया

  • केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर लगी चित्र प्रदर्शनी बनी आकर्षक का केंद्र

लखनऊ। केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में आज विद्यार्थियों शिक्षकों व आमजन के बीच योगाभ्यास कार्यक्रम कराया गया व साथ में केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार सहायक उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ परिक्षेत्र ने विद्यार्थियों को योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से 21 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आज के तारीख को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करके अपने स्वास्थ्य को निरोगी बनाया जा सकता है। 

इस अवसर पर मनोज कुमार वर्मा निदेशक ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के योगाभ्यास व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है। हम सभी को प्रत्येक दिन योग करना चाहिए। इस अवसर पर चंद्रभूषण वर्मा प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय, दीपचंद शारीरिक शिक्षा टीचर ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।  

केन्द्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने योगाभ्यास व चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा की 21 जून 2023 को केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में विभाग की तरफ से सुबह 7 बजे से योगाभ्यास और चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी 22 जून तक आमजन के लिए निःशुल्क देखने के लिए खुली रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति प्रति दिन योग करके निरोग रह सकता है। सभी को निरोग रहने के लिए विभाग की तरफ से ब्यापक पैमाने पर योग के प्रति जागरूकता और प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही