भाषा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया

 

लखनऊ। ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के साथ समस्त शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से योग किया तथा योगासन के फायदे के बारे में भी जाना।

कुलपति प्रो एनबी सिंह ने कहा की योग हम भारतीयों के जीवन में हज़ारों वर्षों से बसा हुआ है। लेकिन अब समय आगया है की योग को पूरी दुनिया अपने जीवन में अपनाये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए भाषा विश्वविद्यालय निरंतर विगत एक माह से विश्वविद्यालय के व्ययामशाला में योग शिवर का आयोजन करता रहा है। जिसमें भाषा विश्वविद्यालय परिवार के लोग तथा आसपास के गाँवों से लोग प्रतिदिन प्रतिभाग करते रहे हैं। 

इस दौरान योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इस आयोजन को क्रियान्वित करने और सफल बनाने में  शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद शारिक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा का योगदान रहा। इस आयोजन को ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रतिभागियों को देखते हुए प्रशासनिक भवन और अकादमिक भवन दो स्थानों पर संपन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त भाषा विश्वविद्यालय ने शहर में अलग-अलग आठ स्थानों पर योग का आयोजन किया, जिसमें प्रमुख रूप से काकोरी शहीद स्मृति उद्यान, और भाषा विश्वविद्यालय के एनएसएस यूनिट द्वारा पांच गोद लिए गाँव डिगुरिया, लोखरिया, ककौली, अल्लुपुर और रहोडापुरवा शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही