पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

  • विभिन्न समपार फाटकों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 जून को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोेत्रा की देखरेख में अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर एवं वाराणसी, लखनऊ तथा इज्जतनगर मंडलों द्वारा समपार जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। समपारों पर दुर्घटनाओं से बचाव एवं रोकथाम हेतु संरक्षा अधिकारियों एवं संरक्षा सलाहकारों ने विभिन्न स्थानों पर संरक्षा संदेश, बैनर एवं पोस्टर का प्रदर्शन करते हुये सड़क उपयोगकर्त्ताओं एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोेत्रा की उपस्थिति में उप मुख्य संरक्षा अधिकारी इंजीनियरिंग  विल्सन लुगुन एवं उनकी टीम द्वारा लखनऊ मंडल के गोरखपुर-आनन्दनगर रेल खंड पर स्थित समपार सं. 12 बी. /टी., 19/सी. एवं समपार सं. 7 स्पेशल पर तथा उप मुख्य संरक्षा अधिकारी यांत्रिक कार्तिकेय सिंह एवं उनकी टीम ने गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज के मध्य समपार सं. 04 सी., 05 ए., 06 सी., 10 सी. एवं 13 सी. तथा लखनऊ मंडल के गोरखपुर-आनन्दनगर रेल खंड के समपारों पर एवं सहायक परिचालन प्रबन्धक संरक्षा संजय कुमार कन्नौजिया एवं उनकी टीम ने अनेक समपारों पर आमजन को तथा सड़क उपयोगकर्ताओं को संरक्षा संदेश देकर एवं उनके बीच संरक्षा संदेश लिखे हुए बैग एवं पम्फलेट देकर जागरूक किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक लखनऊ आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनों के प्रति जनसामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिये मंडल के सभी रेल खंडों पर रेलवे समपारों पर अपनायी जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही विभिन्न रेल खंडों पर पड़ने वाले समपारों के आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये गये। डालीगंज-बादशाहनगर के मध्य समपार सं. 07 एवं 06 पर भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक ’’सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’’ का मंचन किया। इसी क्रम में गोरखपुर क्षेत्र में समपार सं. 01, 02 एवं 04 सी. पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

मंडल रेल प्रबन्धक इज्जतनगर रेखा यादव के मार्ग दर्शन में मंडलीय संरक्षा अधिकारियों द्वारा रूद्रपुर सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, काशीपुर, बरेली सिटी, पीलीभीत, लालकुआं तथा इज्जतनगर स्टेशनों एवं समपारों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने  नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जनमानस जागरूक किया गया।

मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय की देखरेख में मंडलीय संरक्षा अधिकारियों एवं उनकी टीम द्वारा वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी-सारनाथ-राजवाड़ी-औंड़िहार रेल खंड पर स्थित समपार सं. 24 एवं 25 स्पेशल, 07, 09 14, 19, 21, 22 सी., 2 बी. एवं 12 स्पेशल पर सड़क उपयोगकर्ताओं, यात्रियों, स्कूल एवं विद्यालय के बच्चों तथा ग्रामीणों को समपारों पर अपनायी जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। 

समपारों पर अपनाई जाने वाली सावधानियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु टीवी के विभिन्न न्यूज चैनलों, रेडियो के एफएम चैनलों तथा दूरदर्शन पर प्रसारण किया गया तथा समपार दिवस पर एसएमएस के माध्यम से भी संरक्षा संदेश प्रसारित कर सड़क वाहन चालकों को जागरूक किया गया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही