भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों नें प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में इलेक्ट्रिक बाइक, न्यूमेटिक बाइक बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया

  • छात्रों ने प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रिक बाइक, न्यूमेटिक बाइक, पेडल कार सीएनसी इंग्रेविंग मशीन, सीएनसी ड्रिलिंग मशीन, ऑटोमेटिक ग्रास कटर आदि जैसे बड़े प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया

लखनऊ, नागरिक सत्ता। ख्वाज मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय मे मेजर प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के दौरान आज मैकेनिकल चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने तरह-तरह के नवीन तकनीकी के प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक, न्यूमेटिक बाइक, पेडल कार सीएनसी इंग्रेविंग मशीन, सीएनसी ड्रिलिंग मशीन, ऑटोमेटिक ग्रास कटर आदि जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल थे। 

यह सभी प्रोजेक्ट मैकेनिकल विभाग के इंचार्ज डॉ विवेक बाजपेई एवं अन्य शिक्षक डॉ सैयद असगर रिजवी, डॉ रमेश वर्मा, उन्नीकृष्णन, सत्येंद्र शुक्ला की देखरेख में बनाए गए। मैकेनिकल विभाग के इंचार्ज डॉ विवेक बाजपेयी ने बताया की ये सभी प्रोजेक्ट विश्विद्यालय की प्रयोगशाला मे सभी बच्चों द्वारा स्वयं तैयार किये गए जिनमें इलेक्ट्रिक बाइक विशेष रही जिसकी रफ्तार 75 किमी घंटे की है और न्यूमैटिक बाइक जो की कंप्रेसड एअर से चलती है, 3-डी सीएनसी इंग्रेविंग मशीन से किसी भी मटेरियल पर कोई भी लिखाई उकेरी जा सकती है। ऑटोमेटिक ग्रास कटर से बहुत ही बारीक घास की कटाई की जा सकती हैं। इन सभी की विशेषता यह है कि ये सब मोबाइल फोन से कंट्रोल किये जा सकते है। 

प्रोजेक्ट का मूल्यांकन करने के लिए डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय से डॉ विवेकानंद शुक्ल, डॉ राकेश वर्मा एवं राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय से डॉ अनुराग सिंह ने बच्चों द्वारा बनाये गए सभी प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए उनके प्रोजेक्ट को उन्नत बनाने के लिए उन्हें और भी तकनीकी के बारे मे श्रेष्ठ जानकारी प्रदान की और भविष्य मे देश के हितार्थ हेतु और भी अच्छे और उन्नत प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इंजीनियरिंग संकाय के निदेशक प्रोफेसर संजीव त्रिवेदी ने जबरदस्त मोटीवेशनल स्पीच के साथ सभी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देकर उन्हें विदाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही