योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता हैः महाप्रबन्धक

  • रेलकर्मी योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंः चन्द्र वीर रमण
  • पूर्वोत्तर रेलवे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लिया योग का प्रशिक्षण

गोरखपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कार्मिक विभाग के तत्त्वावधान में मुख्यालय गोरखपुर एवं तीनों मंडलों, प्रमुख स्टेषनों, प्रषिक्षण केन्द्रों तथा डीजल लॉबी में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोरखपुर स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण के नेतृत्व में प्रमुख विभागाध्यक्षों, महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं, वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाप्रबन्धक श्री रमण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसी प्रकार बहुविषयक पद्धति प्रषिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में रेल रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार-जनों ने बड़े पैमाने पर भाग लेकर कुषल योग प्रषिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास किया। योग प्रषिक्षक आमिरूद्दीन खान एवं आराधना सिंह ने योग का डिमान्स्ट्रेषन किया तथा कुमारी दर्षिका एवं भारती ने अनुसारण कराया। 

महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और व्यक्ति तनावमुक्त होकर अपने कार्यों को सम्पादित करता है। वर्तमान परिवेष में योग को आवष्यक बताते हुये उन्होंने कहा कि रेलकर्मी योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अपने को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुये निर्बाध रेल संचलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित करें। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही