सात ज्योर्तिलिंग यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन गोरखपुर से रवाना

  • टूरिस्ट ट्रेनें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं

गोरखपुर। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 से रात 00.20 बजे 7 ज्योर्तिलिंग यात्रा हेतु भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन गोरखपुर से 138 श्रद्धालु यात्रियों को लेकर रवाना हुई। रेलकर्मियों ने यात्रा करने वाले श्रद्धालु यात्रियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया। इस ट्रेन की यात्रा 22 जून 2023 को आरम्भ होकर 01 जुलाई 2023 को समाप्त होगी । 

सम्पूर्ण भारतीय रेल पर थीम आधारित पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। भारत गौरव ट्रेनें भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं। हमारे पर्यटन स्थलों और भारत गौरव को लोकप्रिय बनाने के लिये आईआरसीटीसी द्वारा हिन्दू श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिये महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारिकाधीश, नागेश्वर, त्रयम्बकेश्वर, घृणेश्वर एवं भीमा शंकर सहित कुल 7 ज्योर्तिलिंग सहित द्वारिकाधीश के दर्शन यात्रा के लिये गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन कर रही है। 

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, जनरेटर सह लगेज यान के 2 तथा पेण्ट्रीकार के 1 कोच सहित कुल 14 अत्याधुनिक आरामदायक एलएचबी कोच लगाये गये हैं। 

इस इस यात्रा में रात्रि ठहराव तथा स्नान आदि के लिये होटल, धर्मशाला की सुविधा पैकेज कैटेगरी के अनुसार दी जायेगी। इस यात्रा में सुबह का चाय, नाश्ता, दोपहर का तथा रात्रि का शाकाहारी भोजन दिया जायेगा। यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिये आईआरसीटीसी के मैनेजर तैनात किये गये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की यह तीसरी भारत गौरव यात्रा है, इस ट्रेन से क्षेत्र में धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही