जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाता है योग : डॉ सुशांत

  • गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में योग सप्ताह का उद्घाटन

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून तक चलने वाले अमृत योग सप्ताह का उद्घाटन बुधवार को डाॅ. सुशांत कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट आचार्य आईआईटी, बीएचयू एवं कुलपति मेजर जनरल डाॅ. अतुल वाजपेयी ने  दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर डाॅ. सुशांत कुमार श्रीवास्तव ने आयुर्वेद के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को लेकर अंतरराष्ट्रीय पहल शुरू की जिसके बाद हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गीता में कहा गया है योगः कर्मसु कौशलम् जिसका अर्थ है कियोग से कर्मो में कुशलता आती है। हमें ऐसी मानसिक स्थिति में काम करना है कि हम कर्म एकदम अच्छे तरीके से करें और फल की चिंता में न पड़कर खुद को व्यग्र न करें। योग अभ्यास से मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और यह जीवन शैली को सकारात्मक रूप में बदलता है।

कार्यक्रम में कुलपति डॉ. वाजपेयी ने कहा कि  योग शरीर और मन के बीच स्थिरता बनाये रखने की एक प्रक्रिया है। हर किसी को योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य को परम धन बताते हुए सभी से अनुरोध किया कि स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए योग अभ्यास अवश्य करें। कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस छात्रा मुस्कान ने किया। इस अवसर पर आयुर्वेद कॉलेज के कालेज के प्राचार्य मंजूनाथ एनएस समेत सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही