एकेटीयू के फार्मेसी छात्रों ने सीडीआरआई का किया भ्रमण

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं का दल कुलपति प्रोफ़ेसर जेपी पाण्डेय के दिशानिर्देशन में सीडीआरआई पहुंचा। इस दौरान छात्रों ने संस्थान में चल रहे शोध कार्यों के बारे में जाना। औषधि के क्षेत्र में चुनौतियां और अवसर के बारे में संस्थान के वैज्ञानिकों से चर्चा की। 

सीडीआरआई के वैज्ञानिक डॉ संजीव यादव ने सीएसआईआर-सीडीआरआई का परिचय एवं औषधि अनुसंधान के क्षेत्र में अवसर और चुनौतियाँ विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि औषधि अनुसंधान समय के साथ तेजी से बदल रहा है हमें समाज की जरूरतों के हिसाब से शोध करना पड़ता है। इस क्षेत्र में अवसर की बहुत संभावनाएं हैं। जरूरत है खुद में बेहतर करने की। 

छात्रों ने उनसे फार्मेसी से जुड़े कई सवाल भी पूछे। इसके बाद टीम ने वैज्ञानिकों के साथ संवाद एवं फार्मास्यूटिक्स, सैफ विभाग, फार्माकॉलॉजी विभाग और फार्माकोकाइनेटिक्स विभाग की प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। फ़ार्मेसी संकाय प्रमुख डॉक्टर आकाश वेद और  डॉ संजीव यादव के मध्य विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सीडीआरआई द्वारा शैक्षिक एवं अनुसंधान गतिविधियों में साथ मिलकर काम करने की सहमति व्यक्त की गई। इस अवसर पर फ़ार्मेसी के शिक्षक डॉ जयवीर सिंह, प्रिया आर्य, नीलकण्ठ मनी पुजारी, विकास चौधरी एवं अंजली रघुवंशी उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही