भाषा विश्वविद्यालय में छात्रों को वितरित किया गया टेबलेट एवं स्मार्टफोन

  • हमें कोई भी कार्य मेहनत एवं लगन से करना चाहिए: पवन सिंह चौहान

  • ज्ञान का अनंत सागर टेबलेट एवं स्मार्टफोन के रूप में मौजूद है, सही ढंग से दोहन करने की जरूरत: प्रो एनबी सिंह 

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह की अध्यक्षता में किया गया।  

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान और प्रो एनबी सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अतिथियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पवन सिंह चौहान ने छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया गया जिसमे 86 स्मार्ट फ़ोन तथा 83 टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवन सिंह चौहान ने बताया कि उनकी हर दिन की मेहनत किस प्रकार से समग्र रूप में आने वाले समय में भारत का भविष्य तय करेगी। उन्होंने ये भी बताया कि हम कोई भी कार्य करें मेहनत और लगन से करे। 

कुलपति एनबी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल तकनीक के रूप में ज्ञान का अनंत सागर हमारे पास टेबलेट एवं स्मार्टफोन के माध्यम से मौजूद है बस उसका सही ढंग से दोहन करना आना चाहिए। टैबलेट और स्मार्ट फोन उन्हें डिजिटली सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। 

कार्यक्रम में मास्टर्स के छात्र छात्राओं को टैबलेट और बैचलर के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविदलय के शिक्षकों और फैकल्टी मेंबर को अतिथि द्वारा बैग देकर धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रो तनवीर खदीजा ने किया।

इस अवसर पर डॉ अताउर रहमान आज़मी, डॉ सौबान सईद कार्यक्रम संयोजक, प्रोफेसर तनवीर खदीजा अधिष्ठता छात्र कल्याण, डॉ नलिनी मिश्रा समन्वयक एनएसएस, कुल सचिव अजय क्रिशन यादव, उप कुलसचिव प्रेम शंकर, कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ला एवं अन्य शिक्षकों के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही