भाषा विश्वविद्यालय की छात्रा वैष्णवी मिश्रा विशिष्ट राष्ट्रीय एकता शिविर श्रीनगर में प्रतिभाग करेंगी

लखनऊ। भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट कार्पाेरल वैष्णवी मिश्रा का चयन विशिष्ट राष्ट्रीय एकता शिविर में हुआ है। वैष्णवी लखनऊ से श्रीनगर के लिए रवाना हो चुकी हैं। यह एक राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कैंप है जो 15 जून से 26 जून के मध्य श्रीनगर, कश्मीर में आयोजित किया जाएगा। शिविर में उत्तर प्रदेश से पालिका एनसीसी कैडेट चयनित हुई है जिनमें से कार्पाेरल वैष्णवी मिश्रा एक है।

विश्वविद्यालय की एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ) बुशरा अलवेरा ने बताया कि इस शिविर में भारत के विभिन्न प्रांतों से 220 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे, जो अपने क्षेत्र की संस्कृति को राष्ट्रीय एकता के सुर में पिरो कर प्रदर्शित करेंगे। इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय के छात्र ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ में प्रतिभाग कर चुके हैं। अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन बी सिंह ने कैडेट को शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही