एएनएम, जीएनएम व पैरामेडिकल के छह पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न

  • दोनों पालियों में कुल 2898 परीक्षार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा


गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के दो पाठ्यक्रमों एएनएम एवं जीएनएम तथा महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के छह पाठ्यक्रमों डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन आप्ट्रीमेट्री, डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर, डिप्लोमा इन आर्थोपेडिक एंड प्लास्टर टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन एनेसथिसिया एंड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन के सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में हुई। 

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गयी संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो परीक्षा केंद्रों गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग तथा गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कालेज) पर सकुशल संपन्न हुई। दोनों पालियों में कुल 2898 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। एएनएम, जीएनएम तथा पैरामेडिकल के छह पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्य बिहार के भी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन पत्र 25 अप्रैल से 31 मई तक आमंत्रित किए गए थे। इन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन कुलपति मेजर जनरल डा अतुल वाजपेयी एवं कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा कराया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही