समाज में सार्थक परिवर्तन हेतु शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़े: रितुल कमाल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन किया गया। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रितुल कमाल डेप्युटी डायरेक्टर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। विशिष्ट अतिथि मधु पाण्डेय डिस्ट्रिक्ट आर्गनाइजिंग कमिश्नर भारत स्काउट एण्ड गाइड, लखनऊ, ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रितुल कमाल ने अभिभावकों व शिक्षकों का आहवान किया कि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन हेतु शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य के अंदर निहित शक्तियों व क्षमताओं को विकसित कर सामाजिक उत्थान हेतु प्रेरित करना है। उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का मनुष्य के ऊपर व्यापक प्रभाव होता है। विशिष्ट अतिथि मधु पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा को नये नये समाजोपयोगी आविष्कारों, मानवीय क्षमताओं का सम्पूर्ण विकास एवं समाज की सेवा की वचनबद्धता की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही