PIB की प्रधान महानिदेशक बनी शेफाली शरण

  • पत्र सूचना कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया

नई दिल्ली। मनीष देसाई की सेवानिवृत्ति के बाद शेफाली बी शरण ने सा पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। शेफाली बी शरण भारतीय सूचना सेवा के 1990 बैच की अधिकारी हैं। तीन दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान, उन्होंने वित्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना और प्रसारण जैसे मंत्रालयों के लिए पत्र सूचना कार्यालय अधिकारी के रूप में बड़े पैमाने पर मीडिया प्रचार कार्यों को संभालने वाले कैडर संबंधी दायित्वों को निभाया है। वह भारत निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ओएसडी सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सूचना नीति 2000-2002 के कैडर पोस्ट पर काम करने और 2007-2008 में एलएसटीवी लोकसभा सचिवालय में निदेशक प्रशासन एवं वित्त के रूप में दायित्व निभाने के अलावा केन्द्रीय कर्मचारी योजना प्रतिनियुक्ति के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली विभाग आयुष विभाग 2002-2007, और वित्त मंत्रालय आर्थिक कार्य विभाग 2013-2017 में निदेशक के रूप में भी काम किया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही